जाफरगंज। यमुना नदी के बारा गलौली पर बने पीपे के पुल के स्थान पर पक्का पुल बनाने की मांग उठी है। गुरुवार को बारा गलौली यमुना पुल संघर्ष समिति के संरक्षक श्यामलाल निषाद, संयोजक डॉ. रामभक्त वर्मा की अगुवाई में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सीएम को ज्ञापन भेजा।
मऊदेव स्थित जगदंबा महिला डिग्री कॉलेज में बांदा जनपद के जसपुरा ब्लाक व फतेहपुर के खजुहा ब्लाक के यमुना तटवर्ती गांवों के प्रधान और पूर्व प्रधानों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर पक्का पुल बनवाने की मांग की। हमीरपुर से चिल्ला तक यमुना नदी में चालीस किमी तक कोई पक्का पुल नहीं है। इससे लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। बैठक के बाद पिपरोदर, कानाखेड, गलौली, गाजीपुर, सिकहुला, गौरी, गडोला, पैलानी, नरौली, सिंधनकला, जसपुरा, रामपुर, नांदादेव, पड़ेरी, गोपालपुर, सुल्तान गढ, गौरा, बारा, रेवरी के ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।