फतेहपुर। जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ रही। दवाओं के संकट से जूझ रहे जिला अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर संचालकों की चांदी हो गई। बुखार रोगियों से अस्पताल के तीनों वार्ड भरे हैं। पंजीकरण, दवा वितरण खिड़की से लेकर फिजीशियन कक्षों में मरीजों को दिखाने में पसीना छूट रहा। इमरजेंसी चिकित्सा कक्ष में काटन पट्टी की व्यवस्था नहीं। सर्जिकल मरीजों को टांका लगाने के लिए सुई धागा तक बाजार से खरीदना पड़ रहा। ऐसे में जिला अस्पताल सिर्फ डाक्टरों का परामर्श केंद्र बनकर रह गया।

दिन मंगलवार। स्थान जिला अस्पताल में दोपहर के 12 बजे। रोगी पंजीयन खिड़की में रोगियों की लंबी लाइन लगी है। अब तक 1065 मरीजों का पंजीयन हो चुका है। यह संख्या आम दिनों की अपेक्षा पचीस प्रतिशत अधिक है। दवा वितरण कक्ष मेें रोगियों की भीड़ लगी है।

दोपहर 12.05 बजे पैथालाजी और एक्सरे कक्ष की गैलरी में बड़ी संख्या में मरीज बैठे अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे। पैथोलाजी में चार टेक्नीशियन जांच कर रहे। पैथाेलाजी में डेंगू जांच की सुविधा नहीं है। एक्सरे मशीन ठीक है, लेकिन फिल्म का स्टाक समाप्त होने वाला है। कई मरीजों को एंड्रायड फोन पर एक्सरे की फोटो खींच कर दी जा रही।

इसी दौरान वार्ड बुखार रोगियों का खचाखच है। महिला वार्ड में भी पुरुष रोगी भर्ती हैं। अस्पताल के ओपीडी में बने शौचालय और पेशाबघर पूरी तरह से ध्वस्त हैं। दीवारों में पान की पीके पड़ी हैं। ओपीडी में सभी फिजीशियन कक्षों में रोगियों की लंबी लाइने हैं। अभी भी रोगियों के आने का सिलसिला जारी है।

दवाओं की कमी, बाजार की लिखी जा रही दवाएं

जिला अस्पताल का दवा स्टोर कम ही दवाएं है। कर्मचारी बताते हैं कि जब से जिला अस्पताल मेडिकल कालेज के आधीन हो गया है। इसके बाद से अस्पताल में हर समय दवा का संकट बना रहता है। वर्तमान समय में दो लाख पैरासिटामॉल है। इसके अलावा अन्य कोई भी टेबलेट पांच हजार से अधिक नहीं है। एंटीबॉयटिक सिर्फ गंभीर रोगियों को दी जा रही। डाक्टर बाजार की दवाएं सरकारी पर्चे में लिखने में नहीं हिचक रहे।

बयान:-

जिला अस्पताल में दवाएं आती रहती हैं और खत्म होती रहती हैं। जिन दवाओं की कमी होगी, चीफ से जानकारी कर व्यवस्था की जाएगी। अस्पताल सभी तरह की स्थितियों से निपटने में सक्षम है। डॉ. पीके सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल

…………………..



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *