संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में बाल वर्ग में पूर्वी उत्तर प्रदेश की टीम विजेता बनी। मुख्य अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद और खागा विधायक कृष्णा पासवान विजेताओं को पुरस्कृत किया।
कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुरुवार को किशोर वर्ग में दक्षिण मध्य, तरुण वर्ग में पश्चिम उत्तर प्रदेश की टीमें विजेता बनी। द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को भी अतिथियों ने सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. पवन तिवारी, संयोजक राजू सिंह, जगदीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।