फतेहपुर। जिला अस्पताल और बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू जांच के लिए एलाइजा मशीनें लग गई हैं। जिला अस्पताल में जांच किट और अन्य उपकरणों का अभी इंतजार हो रहा है। जबकि बिंदकी सीएचसी में जांच की सुविधा आज यानि शुक्रवार से मिलने लगेगी। इससे कानपुर, लखनऊ और प्रयागराज जाने से छुटकारा मिलेगा।
बारिश के मौसम में हर साल मच्छरजनित रोगों से लोग पीड़ित होते हैं। इस बार भी जिले के कई गांव संक्रामक बीमारियों की चपेट में हैं। बुखार से पीड़ित मरीजों को डेंगू की आशंका पर जांच के लिए कानपुर व लखनऊ भेजा जा रहा है। कई लोग प्रयागराज भी जा रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों में भी डेंगू की जांच करा रहे हैं। इसमें अधिक खर्च होता है। इसे देखते हुए जिले में डेंगू जांच के लिए दो एलाइजा जांच मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। एक मशीन जिला अस्पताल की बीएसएल-2 लैब में स्थापित कर दी गई है। किट और उपकरण आते ही डेंगू जांच की सुविधा यहां भी मिलने लगेगी।
बिंदकी सीएचसी में अब डेंगू की जांच आज से निशुल्क कराई जा सकेगी। एलाइजा जांच से मात्र दो घंटे में ही जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। शुक्रवार सुबह 10 बजे केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति इस सुविधा का लोकार्पण करेंगी। शुरुआती दौर में मशीन के साथ डेंगू की जांच करने के लिए आवश्यक केमिकल उपलब्ध नहीं थे। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने 25 हजार रुपये से रीजेंट लिक्विड समेत अन्य जरूरी सामग्री मुहैया करा दी है।
कोट-
जिला अस्पताल में डेंगू जांच के लिए एलाइजा जांच मशीन आ गई है। मशीन में लगने वाले रीजेंट लिक्विट (किट) व दो अन्य उपकरण नहीं मिले हैं। इनके लिए मांग पत्र भेजा गया है। जल्द ही मिलने की उम्मीद है। किट व उपकरण प्राप्त होते ही सुविधा मिलने लगेगी।
– डॉ. आरपी सिंह, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज।