फोटो-26-केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करतीं। संवाद
– बैठक में मंत्री ने 40 प्रतिशत किसानों की फसल बचाने की बात पर दिया जोर
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। बिजली विभाग की कारगुजारी पर केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जमकर बरसीं। अधिकारियों से दो टूक कहा कि 10 दिनों के लिए बिजली सप्लाई किसानों को दें, जिससे 40 प्रतिशत किसानों की फसल बच सके। उन्होंने आपूर्ति देने के लिए अधिकारियों से सहमति चाही, लेकिन वे निर्बाध आपूर्ति देने का वादा करने से कन्नी ही काटते रहे। इस बीच सीडीओ ने भी अधीक्षण अभियंता से तीनों एक्सईएन को कामकाज करने के तरीकों को लेकर समझाइश दी।
जिले की बिजली आपूर्ति की समस्या पर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कलक्ट्रेट के गांधी सभागार में बुधवार शाम बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले की बिजली व्यवस्था पर चिंता जाहिर की। कहा कि पिछले साल बिजली आपूर्ति में इतनी समस्या नहीं आई थी। इस साल हालात बिगड़ने के कारण जानना चाहा। अधिकारियों के तर्कों से साध्वी संतुष्ट नहीं हुईं।
उन्होंने अगले दस दिनों तक किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने का निर्देश दिया, लेकिन विभाग के अधिकारी मंत्री को आपूर्ति सुधारने का आश्वासन तक नहीं दे पाए। जिसके बाद बैठक में मौजूद सीडीओ सूरज पटेल को बोलना पड़ा। उन्होंने फटकार लगाते हुए एक्सईएन और अधीक्षण अभियंता के पेंच कसे।
इशारों में एक एक्सईन के आए दिन मीटिंग के बहाने गैर जनपद जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगले सात दिनों तक विभाग के सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, जिससे बिजली बहाल कर लोगों को राहत दी जा सके। इस बीच साध्वी ने जेई, एसडीओ, एक्सईएन पर फोन नहीं उठाने पर भी फटकार लगाई। कहा कि मंत्री से लेकर उच्चधिकारी फोन उठा लेते हैं, लेकिन इनका फोन नहीं उठता है।
मंत्री समेत मौजूद जनप्रतिनिधियों की नाराजगी देखते हुए प्रयागराज, मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने मामला संभाला। उन्होंने कहा कि वे स्वयं जिले के अधिकारी से तीन से चार बार फोन करके जानकारी लेते रहेंगे। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, अधीक्षण अभियंता प्रमोद अग्निहोत्री, भाजपा नेता शिवप्रताप सिंह, एक्सईन, एसडीओ व सम्बंधित मौजूद रहे।
इंंसेट
डबल शिफ्ट में आपूर्ति के बावजूद नहीं सुधार
बिजली विभाग के जिम्मेदार अफसर साध्वी के सवालों पर केवल ओवरलोड का बहाना बताते रहे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि पिछली बैठक में डबल शिफ्ट में बिजली देने की बात कही थी। डबल शिफ्ट हो जाने के बाद भी आपूर्ति नहीं सुधरी।
रात में उपकेंद्रों पर बैठे जेई व एसडीओ
बैठक में मौजूद अधिकारी ने निर्देश दिए कि जेई और एसडीओ अपने अपने उपकेंद्रों में देर रात तक बैठकर कटौती मुक्त आपूर्ति सुनिश्चित करें। लापरवाही पर जेई और एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
लाइनमैन की मौत का उठा मुद्दा
बीते दिनों हथगाम क्षेत्र में लाइनमैन की पोल में चढ़ने पर करंट से हुई मौत का मुद्दा बैठक में उठा। केंद्रीय मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सम्बंधित जेई और एसडीओ पर गैर इरादतन हत्या दर्ज कराने की बात उठी।