फोटो- 36- कलक्ट्रेट में तार बदलते बिजली कर्मचारी। संवाद
बिजली ने छकाया, शटडाउन बना सरदर्द
-10 घंटे से अधिक देर तक आपूर्ति रही बाधित
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। शहर में बिजली कार्य के रख-रखाव के चलते लिया गया शटडाउन सरदर्द बन गया। शहर के सरकारी आवासों सहित कई इलाकों में दिनभर 10 घंटे से अधिक समय तक आपूर्ति बाधित रही। बिजली कटौती होने पर लोग परेशान हुए।
शहर में बिजली कटौती कम होने का नाम नहीं ले रही। ऊर्जा निगम की तरफ से रविवार सुबह करीब 10 बजे कोर्ट, कलेक्ट्रेट और विकास भवन परिसर एलटी कंडक्टर बदलने का काम शुरू हुआ था। विभाग ने शाम चार बजे तक काम समाप्त होने का दावा किया था। लेकिन इसके बावजूद रात करीब आठ बजे तक काम समाप्त नहीं हो सका।
इस दौरान डीएम आवास, एसपी आवास, बुलेट चौराहा, पटेल नगर, कलेक्ट्रेट परिसर, पटेल नगर, आईटीआई रोड सहित शहर के कई इलाकों में दिन भर लाइट का शट डाउन रहा। सरकारी आवासों में दिन भर जेनरेटर चला कर काम चलाया गया। जबकि शाम होते ही आम नागरिकों के घर में लगे इन्वर्टर डिस्चार्ज हो कर बंद हो गए।
त्योहार के सीजन में दुकानों में लगे इलेक्ट्रिक उपकरण भी बंद रहे। व्यापारियों ने भी मंदी का सामना किया। गली मोहल्लों में लगी आटा चक्की और कारखाने भी बंद रहे। एसडीओ एमएम सिद्दीकी ने बताया कि पोल टूट जाने से आपूर्ति बाधित हुई है। जल्दी ही इसे सुचारू कराया जा रहा है।