फतेहपुर। शटडाउन में लापरवाही बरतने से संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत के मामले में जेई और एसएसओ के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच शुरू करेगी।
हथगाम थानाक्षेत्र के शाहीपुर गांव निवासी रामबाबू अल्लीपुर उपकेंद्र में संविदा पर लाइनमैन था। अल्लीपुर स्थित बिजली पोल पर फाल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से बुधवार को रामबाबू की मौत हो गई थी। वह उपकेंद्र से शटडाउन लेकर गया था। जांच में सामने आया कि पोल से दो फीडर की सप्लाई थी। शटडाउन एक ही फीडर पर किया गया था। घटना के बाद परिजनों ने जाम लगाकर हंगामा किया था। मामले में मृतक के भाई संजय यादव की ओर बुधवार रात सुल्तानपुर घोष थाने में जेई गुलाब चंद्र और एसएसओ धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ तहरीर दी गई।
आरोप लगाया कि दोनों की लापरवाही के कारण भाई रामबाबू की मौत हुई है। उस पोल पर डबल लाइन थी। जेई और एसएसओ की लापरवाही से नौबस्ता फीडर का शटडाउन नहीं था। इसी वजह से भाई करंट की चपेट में आया। थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।