– 10 दिन पहले बांदा रूट की बस में बिना टिकट मौजूद थी 12 सवारी

– टीआई की सांठगांठ से मौके पर बने थे नौ टिकट, परिचालक पर तीन डब्ल्यूटी का आरोप

– जांच के दौरान पूरे मामले का हुआ पर्दाफाश

संवाद न्यूज एजेंसी

फतेहपुर। शहर से बांदा को जाने वाली रोडवेज बस में 10 दिन पहले बिना टिकट के 12 सवारी बैठाई गई थीं। निरीक्षण के दौरान टीआई ने सांठगांठ कर मौके पर नौ टिकट बनवा दिए थे। परिचालक पर तीन डब्ल्यूटी का आरोप लगा, लेकिन जांच के दौरान पूरे मामला का पर्दाफाश हुआ। इस दौरान परिचालक की संविदा समाप्त कर दी गई और टीआई के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर आरएम को भेज दी है।

फतेहपुर डिपो से बांदा जाने वाली रोडवेज बस (यूपी71टी7704) मेें 24 अक्तूबर को संविदा परिचालक बांदा जिला के गांव महोखर निवासी बृजेश निगम में तैनात थे। एआरएम के अनुसार वह बस रोजाना बांदा के दो चक्कर लगाती है। लेकिन परिचालक ने उस दिन बस का संचालन सिर्फ बहुआ तक किया। बहुआ से फतेहपुर के बीच बस ने दो चक्कर लगाए।

वहीं शाह में निरीक्षण दल के टीआई ने बस का निरीक्षण किया। उन्होंने परिचालक के खिलाफ तीन सवारी बिना टिकट ले जाने का आरोप लगाकर एआरएम को रिपोर्ट भेजी। लेकिन जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि बस में 12 सवारी बिना टिकट के मौजूद थी। परिचालक ने टीआई से सांठगाठ कर शाह में ही नौ सवारियों के टिकट बना दिए।

वहीं परिचालक के खिलाफ तीन सवारियों की डब्ल्यूटी लिख दी। एआरएम विपिन अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में परिचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन उसने संतुष्ट जवाब नहीं दिया। इसके अलावा घटना के बाद से परिचालक बिना सूचना के अनुपस्थित है। उन्होंने परिचालक की संविदा समाप्त कर उसे बर्खास्त कर दिया। वहीं टीआई की रिपोर्ट बना कर आरएम कानपुर को भेजी है। आरएम के निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *