फतेहपुर। मीट की दुकानों पर गुरुवार को राजस्व, खाद्य और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। चार दुकानें बिना पंजीकरण के अवैध रूप से चलती मिलीं। इनके संचालकों को नोटिस देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
टीम ने शान्तीनगर, लोधीगंज और लाला बाजार क्षेत्र में अभियान चलाया। मीट की पांच दुकानों पर छापा मारा गया। टीम के पहुंचने की जानकारी मिलते ही कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग गए। लाला बाजार में एक दुकान वैध और चार अवैध मिलीं। इन के संचालकों को खाद्य सुरक्षा के नियमों के तहत नोटिस देकर मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त खाद्य डीपी सिंह ने बताया कि राजस्व टीम के साथ मिलकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नियमों की अनदेखी पर पंजीकरण रद किया जा रहा है। बिना पंजीकरण चल रहीं दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कई दुकानों को बुलडोजर से हटवाया गया है। अभियान के दौरान नायब तहसीलदार विकास पांडेय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित, अरविंद कुमार सिंह, महेंद्र कुमार यादव, धीरज कुमार दीक्षित आदि उपस्थित रहे।