फतेहपुर। बिना बिल के दवाओं की खेप के साथ सप्लायर को ड्रग इंस्पेक्टर ने पकड़ा है। सदर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी की कार को सीज किया है।
कानपुर नेहरु नगर निवासी सुमित कुमार दवा कारोबारी हैं। वह कानपुर से दवाओं की सप्लाई देने सोमवार शाम शहर के आबूनगर इलाके पहुंचे थे। सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने टीम के साथ सुमित को पकड़ लियाा। दवा विक्रेता का लाइसेंस और दवाओं के बिल मांगे। लाइसेंस सुमित ने दिखाया लेकिन दवाओं के बिल नहीं दिखा सके। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि दवाओं की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई है। ब्रांडेड व जेनेरिक दवाएं मिली हैं। दवाएं टेस्टिंग के लिए भेजी जाएंगी। बिल न मिलने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।