चौडगरा। मलवां विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय का खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एक विद्यालय बंद मिला तो दूसरे विद्यालय में चार अध्यापक गैर हाजिर मिले। इनकी शिकायत प्रेरणा निरीक्षण पोर्टल पर दर्ज की गई है।
जिले में सभी प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के खुलने का समय सुबह आठ बजे निर्धारित है। गुरुवार को बीईओ संजय सिंह निरीक्षण करने सबसे पहले गूंझी विद्यालय पहुंचे तो चार अध्यापक गैर हाजिर मिले। इसके बाद लंहगी कंपोजिट विद्यालय पहुंचे तो वह बंद मिला। गेट बंद होने से बच्चे स्कूल के बाहर खड़े अध्यापकों का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद मधुसूदन खेड़ा, बड़ौरी, दलाखेड़ा सहित कई विद्यालयों में जाकर बीईओ ने हकीकत जानी। सभी को कायाकल्प, निपुण भारत, विद्यालय की साफ सफाई व बच्चों की उपस्थिति पर जोर दिया। बीईओ संजय सिंह ने बताया कि कुछ अध्यापक देर से विद्यालय आ रहे हैं और जल्दी चले जा रहे हैं। इसकी शिकायत मिल रही हैंं। गूंझी विद्यालय में चार अध्यापक गैर हाजिर मिले हैंं। लंहगी का विद्यालय बंद मिला है। इनके खिलाफ प्रेरणा निरीक्षण पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई है।