फर्रुखाबाद। शासन के निर्देश पर शनिवार को जिले में अधिकारियों की टीमों ने कीटनाशक और बीज की दुकानों पर छापा मारा। कई विक्रेता दुकानें बंद कर भाग गए। अधिकारियों ने नौ नमूने लेने के साथ ही तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित मूल्य पर कीटनाशक और बीज उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों की तीन टीमें गठित कर जांच कराई। जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि कुल 34 दुकानों पर छापा मारा गया। इस दौरान नौ दुकानों से कीटनाशक के नमूने लिए गए। इस दौरान कई विक्रेता दुकानें बंद कर भाग गए।
बिना सूचना दुकान बंद मिलने पर बढ़पुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव मझोला स्थित बालाजी कृषि सेवा केंद्र, पतंजलि किसान सेवा केंद्र व नगला कलार में निर्मल खाद भंडार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि विक्रेता अपनी दुकान का स्टॉक व बिक्री रजिस्टर जिला कृषि कक्षा कार्यालय से सत्यापित करा लें। इसके साथ ही लाइसेंस में संबंधित कीटनाशी कंपनी की अथारिटी का भी अंकन करा लें।