बिंदकी। कोतवाली क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खजुहा के खाता धारक पुलिस कर्मी प्रमोद कुमार की सड़क हादसे में 16 अप्रैल को मौत हुई थी। मथुरा के रहने प्रमोद की पत्नी चांदनी ने बताया कि परिवार में बेटी सहित बच्चों की परवरिश व पढ़ाई के साथ-साथ परिवार पालने का भी आर्थिक संकट आ पड़ा था।
पति की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी चांदनी पर थी। रोजमर्रा की जरूरत व भविष्य में बेटी के ब्याह की चिंता सता रही थी। पति का सैलरी अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खजुहा में था। पति खाता धारक तो थे ही साथ ही 40 लाख का एक दुर्घटना बीमा भी था। इसकी 5-6 किस्तें ही जमा हुई थीं। पति की मौत के बाद पत्नी ने बैंक में बीमा क्लेम का दावा किया था।
ब्रांच मैनेजर दिनेश कुमार साहू ने सैलरी अकाउंट और बीमा क्लेम की सारी औपचारिकता 10 दिन के अंदर पूरी करते हुए 45 लाख का चेक चांदनी को दिया। इस मौके क्षेत्राधिकारी बिंदकी सुशील कुमार दुबे, कोतवाल बिंदकी सहित सहित, शाखा प्रबंधक खजुहा दिनेश कुमार साहू, एवं एसबीआई लाइफ के संचय श्रीवास्तव मौजूद रहे।