चौडगरा। औंग थाना क्षेत्र के गांव शिवराजपुर निवासी आशीष तिवारी (35) कस्बा चौडगरा में बैटरी इनवर्टर की दुकान चलाते थे। कस्बे में ही रहते थे। आशीष को दो तीन दिन से बुखार आ रहा था। मंगलवार को तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने क्षेत्र के मुरादीपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वहां हालत बिगड़ने पर परिजनों ने कानपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार रात को इलाज दौरान आशीष की मौत हो गई। मौत की सूचना पर पत्नी निशा व परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। आशीष के एक पुत्र व एक पुत्री है। संवाद
बसफरा में मिले बुखार के 12 मरीज
अमौली। क्षेत्र के गांव गांव में बुखार से संक्रमित ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सीएचसी की टीम ने कैंप कर कुल 66 मरीजों का परीक्षण किया जिसमें बुखार के 12 मरीज मिले। बाकी 54 मरीज खांसी, जुकाम, बदन दर्द, खुजली के मिले। सभी को दवाएं वितरित की गई। चिकित्साधीक्षक डाॅ. पुष्कर कटियार ने ग्रामीणों को झोलाछाप से बचने की नसीहत दिया और सीएचसी में इलाज कराने कराने को कहा। बताया कि अस्पताल में एक्सरे एवं सभी प्रकार की खून की जांच निशुल्क की जाती हैं। वर्तमान में केवल टादफाइड व ब्लड ग्रुप की जांच नहीं हो पा रही जो रीजेंट आते ही शुरू हो जाएंगी। संवाद