संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Mon, 21 Aug 2023 01:18 AM IST
खागा। सोशल मीडिया में रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में तीन युवक एक व्यक्ति को रस्सी से बांध रहे हैं। उसके साथ मारपीट कर दो युवक उस पर बैठे हुए हैं। पुलिस वीडियो की जांच में जुटी है। वीडियो खागा कोतवाली क्षेत्र के कुकरी गांव का बताया जा रहा है।
वीडियो में एक युवक बुजुर्ग के हाथ पैर बांध रहा है। दो लोग बुजुर्ग को दबाने के लिए बैठे हुए हैं। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग तीनों युवकों का पिता है। वीडियो की संवाद न्यूज एजेंसी पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने खोजबीन शुरू की लेकिन देर शाम तक घटना किसने की यह पता नहीं चल सका। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।