कमालगंज। माध्यमिक विद्यालयों की फतेहगढ़ जोन की रैली में बेटियों की जय जयकार हुई। नौ खिलाड़ियों ने तीन स्पर्धाएं जीतकर व्यक्तिगत चैंपियनशिप अपने नाम कीं। इनमें छह बालिकाएं शामिल हैं। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर काॅलेज फतेहगढ़ की चार छात्राओं ने चैंपियन बनकर दबदबा कायम किया।

आरपी महाविद्यालय के खेल मैदान में चल रही जोनल रैली के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगाया। चैंपियन खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डीआईओएस एनपी सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रबंधक अश्विनी कुमार वर्मा ने शील्ड, प्रमाणपत्र व मैडल प्रदान किए। विजेता खुशी व उल्लास में डूब गए। तीन स्पर्धाओं में प्रथम आने वाली राजकीय बालिका इंटर काॅलेज की सीनियर बालिका वर्ग में लवी राठौर ,जूनियर में रमा, अंशी व सब जूनियर बालिका में नैंशी को चैंपियनशिप प्रदान की गई।

सब जूनियर बालक में जवाहरलाल नेहरू इंटर काॅलेज जरारी के अनुराग, सीनियर बालिका में जनता राष्ट्रीय इंटर काॅलेज की संजना, जूनियर बालिका में इसी विद्यालय की बिसन देवी, सीनियर बालक में आरपी इंटर काॅलेज के सुशील राजपूत, जूनियर बालक में आरपी इंटर काॅलेज के ही अंकित को चैंपियनशिप की शील्ड प्रदान की गई। चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन-तीन स्पर्धाओं में विजय पताका फहराने पर बधाई दी गई।

आरपी इंटर काॅलेज की छात्रा शिखा, मान्यता, स्नेह गुप्ता, वर्षा, नैना, शुभी व तनु ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर डीआईओस ने कहा कि खेलकूद छात्रों में बहुमुखी प्रतिभा की आधारशिला है। अश्विनी कुमार वर्मा ने कहा कि बेटियों ने खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक पर झंडे गाड़कर साबित किया कि वह खेल में भी पीछे नहीं हैं। रैली संयोजक प्रधानाचार्य बलविंदर सिंह ने आभार जताया।

24वें चक्कर में गिरी, नहीं हारी हिम्मत

सुबह के सत्र में गर्मी व उमस ने खिलाड़ियों को परेशान किया। फिरोज गांधी जनता काॅलेज की पारुल पांच हजार मीटर में फर्राटा भर रही थीं। 24 वें फेरे में वह चक्कर आने से गिर पड़ीं। अंतिम चक्कर के लिए उन्होंने उठने का प्रयास किया। व्यायाम शिक्षकों ने मना कर ढांढस बंधाया। एक छात्र भी दौड़ के समय गिर गया। प्राचार्य डॉ. एसबी सागर, डॉ. केके सिंह, सह संयोजक सत्यप्रकाश वर्मा, दीपिका राजपूत, गिरजाशंकर, राजेश पांडेय, निशीत सक्सेना, सत्येंद्र सिंह, सुब्रत शाक्य, मंजुला गुप्ता, रामतीर्थ अग्निहोत्री आदि रहे। संचालन रजनीश शिवा ने किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *