संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Mon, 30 Oct 2023 12:57 AM IST
फोटो 29- आरोपी चालक फगुना
फोटो 35-हादसे के बाद रोती-बिलखती बेटी किरन
– ग्रामीणों ने चालक को पीटकर पुलिस को सौंपा
संवाद न्यूज एजेंसी
रक्षपालपुर। बेटी को बस में बैठाने आई मां को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। हादसा देखकर बेटी बदहवास हो गई। आसपास के लोगों ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
खखरेरू थाना क्षेत्र के डेंडासई गांव निवासी संतलाल यादव की पत्नी दुर्गा (55) अपनी बेटी किरन को शहर जाने के लिए बस अड्डे पर छोड़ने आई थी। वह डेंडासई पेट्रोल पंप के सामने गुमटी के पास खड़ी थी। बेटी कुछ दूर थी। धाता की ओर से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने दुर्गा को टक्कर मारी। इसके बाद कुचलते हुए निकला।
हादसे में मौके पर ही दुर्गा की मौत हो गई। हादसा देखकर किरन स्तब्ध रह गई और बदहवास होकर रोने लगी।लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और जमकर पीटा। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर गुरसंडी गांव का फगुना है। हिनौता गांव निवासी एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता है।