फतेहपुर। काम करने से थकान नहीं होती बल्कि काम न करने से थकान होती है… पीएम नरेंद्र मोदी के यह शब्द आसिया के लिए संकल्प बन गए हैं। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर लौटीं शिक्षिका आसिया फारूकी का आत्मविश्वास अब दोगुना हो गया है। राष्ट्रीय फलक पर जिले का नाम दर्ज कराने वाली शिक्षिका को अमर उजाला ने उनके घर पर सम्मानित किया। केक काटकर उनको बुके व प्रशस्ति पत्र दिया।

उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। आसिया ने दिल्ली में हुए सम्मान समारोह के अनुभव साझा किए। बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की ””काम करने से थकान नहीं होती, बल्कि काम न करने से थकान होती है”” बात हमेशा याद रहेगी। पीएम ने कहा कि स्कूल में बच्चों को विविधता में एकता के महत्व को बताएं। अन्य राज्यों के होने वाले त्योहार अपने स्कूल में मनाएं, जिससे बच्चे देश की संस्कृति से जुड़ें और देश प्रेम की भावना बलवती हो।

पीएम ने पदमश्री, पदम विभूषण व भारत रत्न जैसे पुरस्कार के बारे में सवाल किया। आसिया ने बताया कि पीएम से मिलने के क्षण अवस्मरणीय हैं और मंजिल तक पहुंचने के रास्ते को आसान बना दिया है। उन्होंने बताया कि पीएम हाउस में अनुशासन की भी सीख मिली। वहां हर चीज का समय तय है। राष्ट्रपति से अवार्ड पाने के लिए एक दिन पूर्व दस बार रिहर्सल करनी पड़ी। वहीं, बीएसए ने आसिया को जिले का गौरव बताया।

संघर्षों से पाया मुकाम

आसिया ने बताया कि उनकी शादी इंटर पास करने के बाद ही हो गई थी। लेकिन अंदर की आग को हमेशा जलाए रखा। शादी के बाद भी पढ़ाई जारी रखी। इसके बाद वह शिक्षिका बनीं। उन्होंने अपना प्रेरणा स्रोत अपने दादा रहमान फारूकी को बताया। उनको लेखन के क्षेत्र में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने सम्मानित किया था। उनके बड़े अब्बू मो. अहमद फारूकी फतेहपुर में जिलाधिकारी भी रहे। मां रायबरेली में शिक्षिका हैं।

ये किया था नवाचार

– बच्चों को लर्न विद फन व ड्राप आउट बच्चों को पुनः शिक्षा से जोड़ा, निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाकर उनको रोजगार से जोड़ने समेत अन्य कार्यों के लिए आसिया को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन किया गया। स्कूल में चुनौतियां होने के बाद भी शिक्षा को हर घर तक पहुंचाया।

बीएसए कार्यालय में हुईं सम्मानित

जनपद पहुंचने पर खंड शिक्षा अधिकारी जिलेदार सिंह, एआरपी साधना शुक्ला और शिक्षकों ने सम्मानित किया। इसके बाद बीएसए पंकज यादव ने कार्यालय में समानित किया। आसिया के साथ उनकी मां शाहीन फारूकी भी रहीं। बीएसए ने कहा कि आसिया ने जनपद का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। हम सभी के लिए यह गर्व का पल है। आसिया जिले का गौरव हैं। इस मौके पर कंचन वर्मा, अलमान, हरिओम शर्मा, अमित सिंह, नवनीत शुक्ल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *