संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Sat, 14 Oct 2023 12:43 AM IST
बेटी होने पर विवाहिता को किया प्रताड़ित, रिपोर्ट
बिंदकी। कोतवाली क्षेत्र के दरवेशाबाद गांव निवासी मलखान की बेटी ननकी देवी की शादी एक साल पहले गांव के ही मनीष के साथ हुई थी। डेढ़ माह पहले ननकी देवी ने एक बेटी को जन्म दिया था। ननकी का आरोप है कि बेटी होने पर ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति मनीष, सास कुसमा देवी, ननद कमल और अंशू के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। (संवाद)