संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर

Updated Wed, 09 Aug 2023 12:51 AM IST

फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र में बेहोशी हालत में मिले बुजुर्ग को पुलिस ने होश में लाने के बाद घर पहुंचाने का काम किया है। थाने में तैनात सिपाही सतेंद्र सिंह व धीरज यादव गश्त में गौरी अरंज गांव के पास मंगलवार दोपहर एक बजे पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को जरारा झाल निचली रामगंगा नहर पुल की पटरी किनारे खेत में एक युवक के अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना दी। सिपाही मौके पर पहुंचे। पानी लेकर बुजुर्ग के चेहरे पर छीट मारे। कुछ देर बाद उसे होश आ सका। पानी पीने के बाद बुजुर्ग की हालत में कुछ सुधार आया। उसने अपना परिचय सावल प्रसाद निवासी केवटरा मजरा बेंता का रहने वाला बताया। पुलिस ने सावल के परिजनों को सूचना दी। सावल का मौके पर पहुंचा। मोहनलाल ने बताया कि पिता की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती है। वह छह अगस्त की दोपहर से घर से गायब थे। लोगों के बीच पुलिस के कार्य की सराहना की गई। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *