फतेहपुर। दो बैंकों से लोन लेकर किस्त और ब्याज जमा न करने पर सेवानिवृत्त फौजी के खिलाफ बैंक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। करीब 12 लाख की धोखाधड़ी का आरोप है।
एसबीआई की धाता शाखा के प्रबंधक का आरोप है कि अहमदपुर कुसुंभा निवासी सेवानिवृत्त फौजी विनीत कुमार शुक्ला ने 12 मार्च 2019 को 10 लाख रुपये का बैंक से व्यक्तिगत ऋण लिया था। इन्होंने ऋण की किस्त जमा नहीं की। बैंक लोन छिपाकर 28 जून 2020 को दूसरी बैंक शाखा से दो लाख का ऋण ले लिया।
लोन व ब्याज अदा न करने की नीयत से विनीत कुमार शुक्ला ने पेंशन खाता किसी दूसरी बैंक में स्थानांतरित करा लिया। इससे रकम हड़पने की साजिश साफ होती है। विधिक नोटिस का भी कोई जवाब नहीं दिया। बैंक का काफी नुकसान हुआ है। मामले की एसपी से शिकायत की गई। कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद बैंक ने कोर्ट की शरण ली। थानाध्यक्ष वृंदावन राय ने बताया कि धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।