संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर

Updated Fri, 20 Oct 2023 12:09 AM IST

फतेहपुर। चहारदीवारी फांदकर ब्रेड फैक्टरी से चोरों ने लाखों के उपकरण पार कर दिए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के खेलदार मोहल्ला निवासी शोएब अहमद ने बताया कि उसकी ब्रेड बनाने की फैक्टरी गाजीपुर रोड मलाका गोपाल नगर में है। फैक्टरी में रात को चोर चहारदीवारी फांदकर घुसे। बड़ी मशीन की मोटर, ब्रेड काटने की मशीन के फ्रेम, कापर वायर की वायरिंग, एमजीबी बोर्ड समेत अन्य उपकरण चुरा ले गए हैं। उपकरणों की कीमत करीब पांच लाख के आसपास है। प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। (संवाद)

अलार्म में टेप लगा टावर से बैटरी चुराई

फतेहपुर। अलार्म में टेप लगाकर टावर से शातिर करीब तीन लाख की बैटरी चोर चुरा ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जाफरगंज थाने के जूड़ाखेड़ा निवासी शंकर सिंह टावर कंपनी में टेक्नीशिएन के पद पर तैनात हैं। उन्होंने तहरीर में बताया कि कल्यानपुर थानांतर्गत कंसपुर गुगौली स्थित टावर से साइट डाउन होन का अलार्म मिला। वह मौक पर पहुंचा। बैटरी कैबिनेट की कुंडी कटी हुई थी। अंदर रखी 24 बैटरी गायब थीं। चोर शातिर किस्म के हैं। फायर स्मोक का अलार्म लगा था। शातिरों ने अलार्म को टेप से चिपका दिया था। स्विच भी बंद कर दिया था। बैटरियों की कीमत करीब ढ़ाई से तीन लाख रुपये है। थानाध्यक्ष आनंद पाल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *