बहुआ। ईंट भट्ठा संचालक परिवार को सोमवार की रात कमरे में बंद करने के बाद चोर लाखों का माल ले गए। करीब 14 लाख कीमत के जेवरात और 50 हजार नकदी चोरी होना बताया गया है। पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची है। एक घर के सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुआ है।
ललौली थानाक्षेत्र के कीर्तिखेड़ा गांव निवासी भट्ठा संचालक दिनेश सिंह चौहान पत्नी मीना और रिश्तेदार के बेटे नागराज के साथ कमरे में सोया था। चोर बाउंड्री से चढ़कर छत के रास्ते आंगन में कूदे। कमरे के दरवाजे की कुंडी लगाकर सोते परिवार को कमरे में बंद कर दिया। दूसरे कमरे की खिड़की उखाड़ कर चोर अलमारी और बक्से तक पहुंचे। अलमारी और बक्से का लॉकर तोड़कर सोने की तीन चेन, सोने की छह चूड़ी, एक हार, सोने की छह अंगूठी, दो जोड़ी झुमकी और 50 हजार की नकदी चोर चुरा ले गया।
भट्ठा संचालक की भोर पहर नींद खुली। दरवाजा बंद होने पर पड़ोसियों से संपर्क किया। पड़ोसी घर आए तो देखा गेट और दरवाजे खुले पड़े हैं। चोरी के बाद चोर दरवाजा खोलकर भागे थे। भट्ठा संचालक के कारोबारी भाई तेज बहादुर सिंह ने बताया कि चोरी में करीब 14 से 15 लाख कीमत के जेवरात चोरी हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह मौके पर जांच करने पहुंचे। निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुआ है।
इनसेट
कच्छा-बनियान पहने चोर कैमरा देखकर दूसरे घर से भागा
भट्ठा संचालक के घर में चोरी से पहले सेवानिवृत्त अध्यापक राम शिरोमणि सिंह के घर में चोरी करने चोर पहुंचा था। अध्यापक के घर की पहली मंजिल पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। चोर कैमरे के सामने तक पहुंचा है। इसके बाद घर में चोरी नहीं की। टार्च की रोशनी लगाकर कैमरे का तार भी नोच डाला। कैमरे के डर से दूसरे घर को निशाना बनाया। पुलिस कैमरे में कैद इसी चोर को भट्ठा संचालक के यहां चोरी करना मान रही है। कैमरे में चोर रात करीब 12 बजकर 55 मिनट में कैद हुआ है। वह चेहरे को गमछे से छिपाये है। कच्छा और बनियान पहने हुए है। माना जा रहा है कि उसके साथी आसपास रहे होंगे।
इनसेट
कीर्तिखेड़ा गांव में पहले भी हुईं बड़ी चोरियां
कीर्तिखेड़ा गांव में 14 सितंबर 2022 को चार घरों बड़ा ननका सोनकर, मंगली सोनकर, छंगा सोनकर और बदलू सोनकर के घर में सेंध लगाकर लाखों की चोरी हुई थी। इसी गांव के किसान राजेंद्र सिंह उर्फ राकेश सिंह चौहान के घर में छह अक्तूबर 2021 को घुसकर चोरों ने करीब 10 लाख की चोरी की थी। पुलिस इन चोरियों का खुलासा नहीं कर सकी है।