संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। पाल समाज ने भाजपा के नए जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल का स्वागत किया। शनिवार को वीआईपी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष को 51 किलो फूल की मााला के साथ चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत हुआ।
स्वागत समारोह की की अध्यक्षता समाज सेवी रामदास पाल ने की। स्वागत समारोह में वक्ताओं ने समाज के उत्थान के लिए आगे बढ़कर काम करने की अपेक्षा जताई। सदर, खागा और बिंदकी तहसीलों के समाज ने अलग-अलग जिलाध्यक्ष को चांदी के मुकुट पहनाए। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने कहा कि पाल समाज के लिए मेरे दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे। जिलाध्यक्ष ने अपील की कि आने वाले समय में पूरे समाज का एक -एक वोट भाजपा में देकर कमल खिलाएं। इस मौके पर स्वामी सरन पाल, रितिक पाल, अनिल पाल, चंद्रकिशोर पाल, संतलाल पाल, उमेश पाल, संजय पाल आदि मौजूद रहे।