संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। शहर में भूतपूर्व सैनिक से एक आरोपी ने प्लॉट देने के नाम पर 19 लाख रुपये की ठगी कर ली। रुपये हड़पने के बाद वह बैनामा नहीं करा सका। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खलील नगर निवासी सैय्यद महफूज अहमद काजमी ने बताया कि वह फौज में वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात थे। उन्होंने वर्ष 2022 में मोहल्ला इमामगंज में एक प्लाट खरीदने का सौदा 25.84 लाख रुपये में किया। छोटी बाजार निवासी प्लाट स्वामी अब्दुल रहमान हमजा को उन्होंने 19 लाख रुपये बैंक के माध्यम से दे दिए। इसके बावजूद प्लाट स्वामी ने अब तक उनके नाम पर बैनामा नहीं किया। प्लाट का बैनामा नहीं करने पर रुपये वापस मांगे, लेकिन वह भी नहीं किया। उन्होंने कोतवाली पुलिस और एसपी कार्यालय में मामले की शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाली एसबी सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी प्लाट स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। विवेचना की जा रही है।
जीजा के घर पहुंची साली के साथ मारपीट
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र में जीजा के घर पहुंची साली और उसके भाइयों के साथ मारपीट हो गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।
असोथर थाना क्षेत्र के गांव छिछली निवासी किरन ने बताया कि रविवार को वह अपने दो भाइयों के साथ बड़ी बहन को छोड़ने उसकी ससुराल थाना औंग क्षेत्र के गांव थानपुर गई थी। वहां पहुंचते ही बहन का पति राजकुमार उसका भाई देशराज और पिता सहित कई लोग गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने मारापीटा। जान से मारने की धमकी दी। औंग थाना प्रभारी विद्या यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विवेचना की जा रही है। (संवाद)