फतेहपुर। राधानगर पुलिस ने भैंस चोरी के मामले में एक साल से फरार इनामी बदमाश को तमंचे के साथ पकड़ा है। आरोपी पहले भी कई बार पकड़ा जा चुका है। उसके तीन साथी एक साल पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।
राधानगर थानाक्षेत्र के जयराम नगर में एक साल पहले भैंस चोरी हुई थी। पुलिस ने भैंस बरामद कर राधानगर नई बस्ती के साजन बाल्मीकी, थरियांव के फरीदपुर उसरैना निवासी मो. शाकिर, गाजीपुर के सिमौर निवासी फिरोज खान, मलवां के अमौरा गांव निवासी राहुल पासवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि राहुल को छोड़कर बाकी तीनों आरोपियों को कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन राहुल फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित हुआ था।आरोपी राहुल के जखनी अंडरपास के पास मौजूद होने की सूचना पर चांदमारी चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह ने सोमवार रात घेराबंदी की। आरोपी पुलिस पर फायरिंग करके भागने लगा। पीछा करके तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ कानपुर के चकेरी थाने व जिले में थानों में पशु चोरी के तीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं। आरोपी को जेल भेजा गया है।