कबरई (महोबा)। कस्बा कबरई में लापता युवती का शव तालाब में मिलने और मंदिर में अराजकतत्वों द्वारा मंदिर की किताबें फेंककर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने की घटना के बाद जागरूक लोग आगे आए हैं। जन सहयोग से मंदिर में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अब मंदिर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की गतिविधि पर नजर रहेगी।

गौरतलब है कि कस्बा कबरई निवासी एक युवती मरहठी के हनुमान मंदिर में 19 सितंबर को प्रसाद चढ़ाने गई थी। 30 घंटे बाद लापता युवती का शव बर्मा तालाब से बरामद हुआ था। शक के आधार पर पुलिस ने मंदिर के पुजारी व उसकी दादी को हिरासत में लेकर पूछतांछ की थी। हालांकि, बाद में दोनों को छोड़ दिया गया था। शनिवार को अराजकतत्वों ने मंदिर में घुसकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। वहां रखे हनुमान चालीसा पाठ व अन्य पुस्तकों को नीचे फेंक दिया था। सूचना पर हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंच विरोध जताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

मंदिर में आने वाले लोगों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों व प्रमुख लोगों की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्णय लिया गया। प्रमुख रूप से संजय तिवारी, राजू महाराज, शिवपाल तिवारी, बालकिशोर द्विवेदी, रामखिलावन शुक्ला के अलावा बजरंग दल के नगर संयोजक रणविजय सिंह, प्रखंड संयोजक प्रदीप सिंह, सुमित तिवारी, विहिप नगर अध्यक्ष अमित द्विवेदी, विश्व हिंदू महासंघ के शनि पाठक के सहयोग से आठ सीसीटीवी कैमरे मंदिर परिसर में लगाए गए। अब मंदिर आने जाने वाले लोगों पर तीसरी निगाह रहेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *