जाफरगंज। क्षेत्र के मऊदेव चौराहे पर अवैध कब्जों पर पीडब्ल्यूडी ने बुलडोजर चलवाया। अतिक्रमण की जद में आने वाले प्रतिष्ठानों के संचालकों ने भू-माफियाओं पर कार्रवाई न होने पर रोष जताया।
मंगलवार को जोनिहां-अमौली मार्ग के चौड़ीकरण में बाधक निर्माण को पीडब्ल्यूडी ने जेसीबी से गिरवा दिया। इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक दुकान, गुमटी और चबूतरें तोड़े गए। दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा और चौराहे के प्रतिष्ठान संचालक रमेश साहू, कुलदीप साहू, राकेश, प्रेम नारायन, निक्का कुशवाहा, मोती, अशोक आदि ने विभाग के अधिकारियों पर सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाया।
कहा कि चौराहे पर काबिज बड़े भूमाफियाओं की बिल्डिग नहीं गिराई जा रही है। जबकि कई भूमाफियाओं ने पीडब्ल्यूडी की जमीन बेच डाली है और वहां बिल्डिंग भी बनवा ली है। उन्होंने कहा कि विभाग केवल छोटे प्रतिष्ठान स्वामियों को परेशान कर रहा है। जेई देव कुमार आर्य ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की इमारतें गिराने के साथ ही उन पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।