गाजीपुर। गाजीपुर कस्बे के सिमौर रोड डेरा स्थित मरघट की जमीन को कब्जा मुक्त कराया। रविवार सुबह 11 बजे पुलिस, पीएसी व राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी से जमीन पर बने अवैध मकानों को ढहा दिया।
हिंदुओं के मरघट की जमीन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिए थे। जिस पर काफी दिन तक हाईकोर्ट पर मुकदमा चलता रहा। अदालत ने जमीन को कब्जा मुक्त करने का आदेश दिया। इस पर यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के बाद कब्जेदारों ने बेघर होने की बात कही। इस मौके पर नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय लेखपाल धर्मवीर, कानूनगो जाफरगंज सीओ परशुराम त्रिपाठी और पुलिस मौजूद रही। (संवाद)