फोटो-02- मशीन में उठती आग की लपटें। संवाद
फोटो-03-सुधार कार्य करते कर्मचारी। संवाद
– शाहजहांपुर फीडर की शुक्रवार मध्यरात्रि अचानक धू धू कर जली मशीन
संवाद न्यूज एजेंसी
चौडगरा। पावर हाउस के शाहजहांपुर फीडर की आउटगोइंग मशीन में शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने से कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन मशीन पूरी तरह जलकर राख हो गई। शनिवार सुबह दूसरी मशीन लगाकर आपूर्ति बहाल की गई।इस बीच लगभग तेरह घंटे पचीस गांवों की आपूर्ति बंद रही।
शुक्रवार मध्यरात्रि को शाहजहांपुर फीडर की आउटगोइंग बीसीबी मशीन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें उठने से कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन आउटगोइंग मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। फीडर से जुड़े 25 गांवों की आपूर्ति रात लगभग बारह बजे बंद हो गई।
शनिवार सुबह नई मशीन लगाकर दोपहर एक बजे आपूर्ति बहाल की गई। बिजली आपूर्ति बंद होने से गांवों के लोग उमस भरी गर्मी व पानी के लिए परेशान रहे। अवर अभियंता मुकेश कुमार गौतम ने बताया कि शाहजहांपुर फीडर में लोड अधिक होने के कारण इसे दो भागों में बांट कर आपूर्ति का कार्य चल रहा है। नई मशीन लगाकर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।