संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Fri, 29 Sep 2023 12:40 AM IST
फतेहपुर। बारावफात पर घर से मायके मेला देखने गई महिला के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और जेवरात पार कर दिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ हाइवे पर उधन्नापुर गांव निवासी मो. शकील खान दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी खुशनुमा बेगम बच्चों के साथ शहर के मसवानी मोहल्ला अपने भाई रियाज के घर बारावफात पर मेला घूमने आई थी। पड़ोसियों ने सुबह शकील के घर का ताला टूटा देखकर खुशनुमा को सूचना दी।महिला परिजनों के साथ घर पहुंची।
घर में सभी कमरों के ताले टूटे देखे। सारा सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर लखनऊ बाईपास चौकी से पुलिस पहुंची। महिला ने बताया कि चोर ताला तोड़कर एक लाख 53 हजार रुपये और दो लाख कीमत के जेवरात चोर चुरा ले गए हैं। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज जाएगा।