फतेहपुर। महिला थाने के लिए आवंटित जमीन व अन्य सरकारी जमीन कूटरचित दस्तावेजों से हड़पने का मामला सामने आया है। एसपी के आदेश पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज निवासी शाह हुसैन ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उसका डाक बंगला के सामने घर और जमीन है। फर्जी व कूटरचित दस्तावेज के आधार पर उसकी जमीन को कुछ लोग हड़पना चाहते हैं। उनकी जमीन के पास सरकारी जमीन और महिला थाने के लिए आवंटित जमीन को हड़पा जा चुका है। महिला थाने की जमीन की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है।
वह अपनी जमीन पर 20 मार्च को साफ-सफाई करा रहा था। उसी समय आबूनगर के हरेंद्र यादव उर्फ हरी, बबुनी यादव, सुरेंद्र यादव, सुशील कुमार, शैलेंद्र कुमार यादव, आवास विकास निवासी सुशील द्विवेदी उर्फ बउवा सरकार व दो अन्य व्यक्ति मौके पर पहुंचे। गाली-गलौज कर काम रोकवा दिया। आरोपियों में सुशील द्विवेदी कांधी गांव के पूर्व प्रधान के पति हैं। पुलिस चौकी आबूनगर में उक्त लोगों ने जमीन के फर्जी कूटरचित कागजात दिखाए। उसने कागजात जांच कराने के लिए सहायक चकबंदी अधिकारी को 18 अप्रैल 2023 को दिए।
चकबंदी अधिकारी खागा को जांच मिली। जांच रिपोर्ट 11 जुलाई 2023 को आई। जांच में कागजातों पर आरोपियों के नाम फर्जी पाए गए। कागजातों में इस्तेमाल मुहर भी फर्जी होने की बात सामने आई। मामले की जांच रिपोर्ट के साथ शाह हुसैन ने एसपी से शिकायत की। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।