संवाद न्यूज एजेंसी
थरियांव।
बीमारी से परेशान महिला ने बुधवार को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
थाना क्षेत्र के बहरामपुर रेलवे क्राॅसिंग के पास रहने वाली स्व. हीरालाल की पत्नी पार्वती विश्वकर्मा (55) पिछले करीब एक साल से शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहती थी। महिला सुबह घर से निकली थी। उसने गांव के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर जान दे दी।
हादसे की सूचना पर मृतका का बेटा अंशू पहुंचा। उसने बताया कि वह दूसरे प्रांत में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। वह मां का इलाज कराने के लिए कुछ दिन पहले घर आया था। वह सुबह मां को डाॅक्टर के पास दिखाने के बाद घर लौटा। वह थका होने के कारण सो गया था। इसी दौरान मां घर से निकल गई। ट्रेन के आगे कूदकर मां ने जान दे दी।
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि महिला बीमारी से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूद कर जान दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने केे बाद जांच की जाएगी।
