फतेहपुर। बिना तलाक के दूसरी शादी कर नकदी, जेवरात हड़पने का मुकदमा महिला समेत चार के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है।
सुल्तानपुर घोष थानाक्षेत्र के धनकामई निवासी जयराम ने बताया कि पुत्र ननकू की शादी 17 मार्च 2018 को खागा लोहाईपुरवा निवासी संजय की पुत्री शोभा देवी के साथ हुई थी। बेटे की दो पुत्रियां हैं। घर की नकदी, जेवर बहू के पास रहते हैं। रोजगार के सिलसिले में बेटा दुबई में रहता है। आरोप है कि बहू परेशान करने लगी। गाली-गलौज व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। अक्सर मायके आने-जाने लगी। डेढ़ लाख रुपये व लाखों के जेवर लेकर मायके चली गई। बेटे से भी दो लाख 80 हजार रुपये बहू ने अपनी मां के खाते में मंगा लिए। इसके बाद बेटे से तलाक लिए बिना जितेंद्र से नौ नवंबर 2022 को मंदिर में दूसरी शादी कर ली। झूठा शपथपत्र उपनिबंधक कार्यालय में अविवाहित होने का दिया। दूसरी शादी में शोभा का सहयोग शांति देवी, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार ने किया। इन लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की है। नकदी, जेवरात हड़पे हैं। थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।