थरियांव। हसवा ब्लाक के टेक्सारी बुजुर्ग गांव में दंगल का आयोजन हुआ। दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही। इसमें महिला पहलवान दिल्ली की वैशाली ने प्रतापढ़ के राजबहादुर को पटखनी देकर जीत हासिल की।
वहीं, मौसम अली पहलवान की कुश्ती रोमांचक रही। सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने राहुल बनारस और बाबा अजीत की जोड़ी से हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया। राजेश बलीमऊ ने धर्मेंद्र औरैया को पराजित किया। मनोज झांसी ने महेश अझुआ को हराया। प्रीतम हमीरपुर ने पंकज दतिया को हराया। राजू अलीगढ़ ने बबलू कानपुर को पराजित किया। कृष्णपाल औरैया ने देवराज चित्रकूट को हराया। मौसम अली पंजाब ने बागड़ बिल्ला मुजफ्फरनगर को पराजित किया।