बिंदकी। सात सूत्रीय मांगों को लेकर स्टांप वेंडर्स हड़ताल में रहे। बोले, यदि सभी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
तहसील परिसर में शुक्रवार को ऑल यूपी स्टांप वेंडर्स के निर्देश पर वेंडर्स हड़ताल पर रहे। इस मौके पर बैठक कर संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि स्टांप वेंडर्स अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए हड़ताल पर रहे हैं। कहा कि स्टांप विक्रेताओं को बैंक के माध्यम से बिजनेस क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाए। ताकि व्यवसाय में आर्थिक मदद मिल सके। इसके अलावा, दुर्घटना बीमा, आकस्मिक मृत्यु एवं अपंगता की स्थिति में पांच लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। प्रदेश के कोषागारों में बिक्री के लिए छोटे मूल्य के जनरल स्टांप, कोर्ट फीस टिकट, नकल टिकट, रसीदी टिकट उपलब्ध कराया जाएं। इस मौके पर ऑल यूपी स्टांप वेंडर्स संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता, प्रदेश महामंत्री फूलचंद सोनकर, सात्विक शुक्ला, ओम प्रकाश शर्मा, राम शिरोमणि वर्मा, रीता देवी, अजय दुबे, राहुल, बृजेश कुमार, रिंकू, जयप्रकाश, सुरेश, पंकज, विनीत, वंदना आदि मौजूद रहे।