फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के सहिली गांव में डेढ़ माह पूर्व हुई युवती की मौत पर उसकी मां और मां के प्रेमी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ। दोनों आरोपियों पर युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

सहिली निवासी संतोष कुमार उर्फ बिहारी ने बताया कि वह एक इंटर कॉलेज में कर्मचारी है। उसकी पत्नी रीता देवी पिछले कई महीनों से एक अनजान युवक से फोन पर बात करती है। वह घर पर उससे अक्सर झगड़ा कर प्रताड़ित करती है। इससे तंग आकर वह वृद्ध मां को छोटी बहन के घर छोड़ आया और खुद काॅलेज परिसर में रहने लगा।

पत्नी के साथ घर में 19 वर्षीय बेटी शिवानी रहती थी। उन्होंने बताया कि नौ अक्तूबर को वह घर गया तो बेटी ने पत्नी की हरकतों के बारे बताया। इस पर पत्नी ने बेटी को धमकाया। इसके बाद वह कॉलेज लौट गया। 10 अक्तूबर को सूचना मिली कि घर में बेटी ने आत्महत्या कर ली। वह मौके पर पहुंचे। बेटी का शव फंदे पर लटका मिला।

उन्होंने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत पुलिस से की, कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी कार्यालय में भी अनसुना कर दिया गया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले की विवेचना की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *