रक्षपालपुर। जयरामपुर इंटर काॅलेज के पास माइनर में खांदी कटने से आसपास के खेत और बागों में पानी भर गया। इसकी सूचना पर वहां लोग जमा हो गए और जेसीबी मंगाकर मिट्टी डालकर खांदी को बंद कराया।
गुरसंडी-अंदमऊ माइनर में जयरामपुर गुरगौला स्थित काॅलेज के पास शुक्रवार की दोपहर अचानक खांदी कट गई। इससे तेज रफ्तार में माइनर का पानी खेत की ओर आने लगा। देखते ही देखते आसपास के खेत व बागों में पानी भर गया। विनोद कुमार, ओमप्रकाश, विष्णु प्रकाश ने बताया कि उनके नींबू, अमरूद, कटहल व महुआ के बाग में पानी भर गया। इसी तरह से कई किसानों के खेत में पानी भर गया। पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय के नजदीक भी माइनर का पानी पहुंचा। जागेश्वर के दो बीघा खेत में लगी फसल जलमग्न हो गईं। ग्रामीणों ने खांदी की मरम्मत करने के लिए जेसीबी बुलाई और फिर बंद कराया। इससे किसानों ने राहत की सांस ली।