संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Sun, 27 Aug 2023 12:57 AM IST
रक्षपालपुर। जयरामपुर इंटर कालेज के पास से निकली गुरसंडी-अंदमऊ माइनर में शनिवार की दोपहर अचानक खांदी कट गई। जिससे माइनर का पानी तेज रफ्तार से खेत और बागों में जाने लगा। देखते ही देखते खेत और बाग जलमग्न हो गए। लोगों को जब इसकी भनक लगी तो तुरंत नहर विभाग को सूचना देकर खांदी की मरम्मत में लग गए।
विजयीपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाली इस माइनर में खांदी कटने से कई किसानों के खेत में पानी भर गया। विनोद कुमार, ओमप्रकाश, विष्णु प्रकाश ने बताया कि उनके नींबू, अमरूद, कटहल, महुआ की बाग में पानी भर गया है। इसी क्रम में पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय के चारों ओर पानी आ गया। जागेश्वर का दो बीघा धान भी पानी में डूब गया। ग्रामीण खांदी की मरम्मत करने का प्रयास कर रहे थे।