संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर

Updated Sun, 08 Oct 2023 12:25 AM IST

सहिली। दो दिन पहले मामा के घर से लापता युवक का शनिवार को खेत से शव बरामद हुआ। खेत पर शव मिलने की सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंचे। परिजन मौत का कारण संदिग्ध होना बता रहे हैं। पुलिस चेहरे से झाग निकला देखकर जहर के सेवन से मौत होना मान रही है।

राधानगर थाना क्षेत्र के नेवलापुर गांव निवासी दयाशंकर लोधी (25) घर से किसी बात पर नाराज होकर पांच अक्तूबर की शाम निकला था। गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर मलवां थाने के सहिली गांव में दयाशंकर के मामा कल्लू रहते हैं। वह मामा के घर पहुंचा था। जहां से रात को अचानक लापता हो गया था।

परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। उसका शव सहिली में ही खेत पर ग्रामीणों ने सुबह पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे। मामा कल्लू लोधी ने बताया कि भांजा पहले गुजरात के सूरत में फैक्टरी में नौकरी करता था। उसका पालन-पोषण बचपन से उनके घर में ही हुआ है। इसी वजह से अक्सर उनके साथ ही भांजा रहता था।

करीब डेढ़ साल से गांव में रहता था और कृषि कार्य की देखरेख करता था। उसकी मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को तहरीर दी जाएगी। थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि झाग निकल रहा था। इससे प्रतीत हो रहा है कि युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *