फोटो7- घायल मुन्ना

फोटो 8- घायल दाएं हसमतुन व बाएं मैसरून

फोटो 9- घायल जमील अहमद

फोटो 10- घायल सलामत

– प्राणघातक हमला समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी

फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के हकीमपुर खंतवा नट का डेरा गांव में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चले। एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। गांव में अफरातफरी फैल गई। पक्षों से नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।

एक पक्ष की कादिर की पत्नी नसीना बानो ने आरोप लगाया कि वह सुबह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। पड़ोसी हनीस नट दरवाजे पर गाली गलौज करने लगा। गालीगलौज से मना करने पर हनीस भाई इदरीक, हनीफ व पुत्र जशीम, जबरील को बुला लिया। लाठी डंडों से हमला कर उसे पीटा। बीच बचाव में ससुर असलम, देवर मुन्ना, चचेरे ससुर रफी बीचबचाव को पीटा।

उधर, दूसरे पक्ष के मुजीब अहमद ने बताया कि छोटे भाई की पत्नी राबिया बेगम छत पर गेहूं सुखाने को डाला था। पड़ोसी सलामत की छत जुड़ी है। सलामत की बकरी छत में गेहूं खाने लगी। मना करने पर लाठी डंडों से सहबीन,असलम, शाहिद,असलम, सलामत, मुन्ना, अस्लिम, रफीक, अहमद बेबी पत्नी सलामत ने धारदार हथियार और लाठी डंडो से घर में घुसकर हमला किया। पिता जमील अहमद के सिर में धारदार हथियार से हमला किया। वह मरणासन्न हो गए। उसकी मां हसमतुन बेगम, पत्नी मैसरून को पीटकर सिर फोड़ दिया। भाई अतीक अहमद और तारिक भी घायल हुए। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद राव ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *