संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। मालगाड़ी की चपेट में आने से अलग-अलग स्थानों पर ब्यूटीशियन समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है।
असोथर थाने के कंधिया गांव के छेदीपुर निवासी विश्वनाथ पाल की पत्नी सुधा देवी (26) वर्मा चौराहा स्थित एक ब्यूटीपार्लर में ब्यूटीशियन का काम करती थी। राधानगर थाने के बक्सपुर गांव में अपने बहनोई राजन के घर में रहती थी। राधानगर किमिदियापुर के पास मालगाड़ी ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से सुधा की मौत हो गई। सूचना पर परिजन पहुंचे। बहनोई ने बताया कि सुधा देवी घर से निकली थी। उसकी मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हुई है। हालांकि इलाकाई लोग आत्महत्या मान रहे हैं। उधर, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव के पास करीब 62 साल का बुजुर्ग मालगाड़ी ट्रैक पार कर रहा था। ट्रेन की टक्कर लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई।