उन्नाव। मगरवारा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन से चोरों ने 1100 लीटर डीजल पार कर दिया था। अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर आरपीएफ ने जांच शुरू की थी। शनिवार को एक आरपीएफ ने एक युवक को गिरफ्तार किया।
मगरवारा स्टेशन पर 12 अगस्त की रात एक मालगाड़ी पहुंची। चालक ट्रेन से इंजन को अलग कर कुछ दूरी पर खड़ा कर वहां से चला गया था। रात में चोरों ने मालगाड़ी के इंजन से 1100 लीटर डीजल पर कर दिया था।। अगले दिन जानकारी होने पर स्टेशन मास्टर शिव बहादुर ने आरपीएफ को सूचना दी थी। वहीं आरपीएफ ने मौके पर जाकर जांच भी की थी। अज्ञात व्यक्ति पर रिपोर्ट दर्ज कर शंका के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर केके तिवारी ने बताया कि जैतीपुर गांव से शिवशंकर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया है।