अमृतपुर। बीएसए को निरीक्षण के दौरान एक विद्यालय बंद मिला। प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक व शिक्षामित्र गायब मिले। सभी से जवाब मांगा गया है।
शनिवार को बीएसए गौतम प्रसाद ने राजेपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खंडौली द्वितीय का 8:10 बजे निरीक्षण किया। विद्यालय के बाहर 5-6 बच्चे खड़े थे। कोई शिक्षक विद्यालय में मौजूद नहीं था। बच्चों से पूछने पर बताया कि प्रधानाध्यापक संजीव कुमार अवस्थी, सहायक अध्यापक दीपक सिंह, अभिषेक द्विवेदी, शिक्षामित्र लता द्विवेदी की तैनाती है। प्राथमिक विद्यालय खंडौली प्रथम में सहायक अध्यापक ममता व शिक्षा मित्र उदयवीर सिंह गायब मिले।
उच्च प्राथमिक विद्यालय खंडौली सुबह 8:30 बजे बंद पाया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय राई में सहायक अध्यापक पवन कुमार अनुपस्थित मिले। विद्यालय में साफ-सफाई सही न मिलने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक को बीएसए ने लताड़ लगाई। उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेलिया में अनुदेशक सोनेलाल तीन दिन से गायब मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय गौटिया में गंदगी मिली। मध्यान्ह भोजन भी मानक के अनुसार बनता नही मिला। प्रधानाध्यापिका वंदना से नाराजगी जताई।
बीएसए ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में गंदगी मिली। विभाग के निर्देशों के अनुरूप दायित्वों का निर्वाहन होते नहीं मिला। कुछ विद्यालय बंद मिले हैं। अनुपस्थित शिक्षकाें व शिक्षामित्रों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।