फतेहपुर। जिले के माॅडल और गंगा ग्राम की भौतिक प्रगति और निजी शौचालयों का शत प्रतिशत सत्यापन होगा। हर 15 दिनों में जिला पंचायतीराज अधिकारी इसकी समीक्षा करेंगे। ये निर्देश डीएम श्रुति ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में दिया।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 में चयनित व्यक्तिगत शौचालय का शत प्रतिशत सत्यापन कराया जाए। अन्य का निर्माण पूरा करा लिया जाए। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए दी गई धनराशि प्रथम किस्त व द्वितीय किस्त कि रिपोर्ट तैयार की जाए। व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण की निगरानी पूरी संवेदनशीलता के साथ कंरे।

वर्ष 2022-23 में चयनित 61 माॅडल गांव एवं गंगा ग्रामों में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, यू टाइप नाली निर्माण, ई-रिक्शा, सामुदायिक खाद गड्ढा, सामुदायिक कचरा पात्र, हैंडपंप, सोक पिट, भूमिगत नाली निर्माण, सामुदायिक प्लास्टिक बैंक, अन्य कार्य पूरा करने का निर्देश खंड विकास अधिकारियों को दिए। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि 15 दिन में किए गए कार्य की समीक्षा करे और रिपोर्ट से अवगत कराए। वर्ष 2023-24 में चयनित 434 ग्राम पंचायतों को माॅडल के रूप में बनाने के लिए समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।

गोवर्धन योजना अंतर्गत बायो गैस प्लांट से उत्पन्न होने वाली विद्युत के उपयोग की रिपोर्ट से अवगत कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव, एसीएमओ डाॅ. इस्तियाक, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *