संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Sat, 14 Oct 2023 12:44 AM IST
मीटर से छेड़छाड़ पर आठ के खिलाफ एफआईआर
फतेहपुर। चेकिंग अभियान के अंतर्गत ऊर्जा निगम की छह टीमों ने विजिलेंस के साथ चौक, लाला बाजार में जांच की। इस दौरान मीटर संदिग्ध पाए जाने पर तुरंत उसे बदला गया। इसके बाद मीटर को लैब में जांच के लिए भेजा गया। जांच के दौरान आठ मीटर में शंट पाया गया। उपभोक्ता मीटर को धीमा करने के लिए मीटर में शंट (रेजिस्टेंस) लगाते हैं। एसडीओ सदर एमएम सिद्दीकी ने बताया कि शंट लगाने वाले सभी आठ उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। (संवाद)