-नौ अक्तूबर को डौंडियाखेड़ा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचा था
-सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़ा मामला, स्पष्टीकरण में बीएसए ने दी जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी
उन्नाव। छात्रा के पास पर अपना फोटो व पदनाम की स्लिप लगाकर मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे में दाखिल होने वाले बीएसए कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। नौ अक्तूबर को सभा में मंच के पास अधिकारियों के बीच बैठे कनिष्ठ लिपिक को सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़ा था। जांच के बाद कार्रवाई की गई है।
नौ अक्तूबर को डाैंडियाखेड़ा में राजा राव रामबक्श सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न विभागों के पास जारी हुए थे। साथ ही छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत कार्यक्रम भी किया गया था। इसमें छात्राओं के लिए बीएसए कार्यालय को पास जारी किए गए थे।
नेहा नाम की छात्रा को जारी हुए पास पर बीएसए कार्यालय के कनिष्ठ सहायक महेश द्विवेदी ने अपना फोटो और पद नाम की स्लिप चस्पा कर कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किया था। मंच के पास वीआईपी क्षेत्र में बैठे अधिकारियों के बीच कुर्सी पर बैठ गया। इसी दौरान वहां मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट अरुण मणि तिवारी की नजर पड़ी तो उन्होंने उसके पास नंबर आदि की डिटेल नोट करने के बाद बाहर भेजा।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बीएसए संगीता सिंह की लापरवाही मानते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया था। शुक्रवार को बीएसए ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए कनिष्ठ लिपिक को निलंबित किए जाने की जानकारी दी है। साथ ही छात्रा का पास महेश द्विवेदी के पास कैसे पहुंचा, इसके लिए बीईओ बीघापुर को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।