फर्रुखाबाद। खुदाई के दौरान जेसीबी से याकूतगंज उपकेंद्र की मुख्य लाइन कटने से फतेहगढ़ क्षेत्र की बिजली 24 घंटे बाधित रही। बिजली न मिलने से करीब 20 हजार उपभोक्ता गर्मी में परेशान रहे। बिलिंग न हाे पाने से राजस्व भी प्रभावित हुआ।

इटावा-बरेली हाइवे के चौड़ीकरण के लिए सड़क किनारे मिट्टी डाली जा रही है। जेसीबी से मिट्टी खोदाई के दौरान याकूतगंज उपकेंद्र की 33केवी क्षमता की भूमिगत केबल कट गई। उपकेंद्र ठप होने से भोजपुर, याकूतगंज, चौंसपुर, गुगौरा, कीरतपुर फीडर से जुड़े 20 हजार उपभोक्ताओं को गुरुवार रात से बिजली नहीं मिल पाई। शुक्रवार को बिजली कर्मचारियों ने किसी तरह गांव विजाधरपुर के पास कटा केबल जोड़कर आपूर्ति शुरू करने का का प्रयास किया लेकिन कुछ ही देर में दूसरे स्थान पर केबल फुंक गया।

इससे शुक्रवार को दिन भर बिजली गुल रहने से लोग गर्मी में परेशान रहे। हालांकि रात में केबल की मरम्मत का काम चलता रहा। शनिवार सुबह बिजली आने पर लोगों ने राहत की सांस ली। अवर अभियंता कैलाश चंद्र पाठक ने बताया कि दो स्थानों पर केबल कटने से उपकेंद्र चालू करने में काफी दिक्कत आई। शुक्रवार को बिजली न मिलने से बिलिंग भी नहीं हो पाई। केबल सहित विभाग का करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ। शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे उपकेंद्र चालू करने के बाद एक-एक कर सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *