फोटो-27 – गोली लगने से घायल अकरम

28- मौके पर जांच करते एएसपी विजय शंकर मिश्र

मुठभेड़ में गोली से घायल पशु तस्कर साथी समेत गिरफ्तार

– कंटेनर से गोवंश उन्नाव से बिहार ले जा रहे थे तस्कर

– तीन तस्कर मौके से भाग निकले

संवाद न्यूज एजेंसी

फतेहपुर। हाइवे पर रविवार को स्वॉट और थरियांव पुलिस की कंटेनर में गोवंश लेकर जा रहे तस्करों से मुठभेड़ हो गई। एक पशु तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरे साथी को टीम ने घेरकर पकड़ लिया। तीन मौके से भाग निकले है। कंटेनर से 28 गोवंश बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कंटेनर सीज किया है।

स्वाट टीम प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव को उन्नाव के बांगरमऊ इलाके से गोवंश लदा कंटेनर बिहार के ढेहरी जिला आनसेन जाने की सूचना मिली। स्वाट टीम ने थानों की पुलिस को अलर्ट किया। कंटेनर का टीम ने मलवां थाना क्षेत्र हाइवे से पीछा किया। थरियांव थाना पुलिस की घेराबंदी पर एकारी मोड़ के पास कंटेनर छोड़कर तस्कर भाग निकले। पुलिस तस्करों का पीछा करते एकारी गांव के जंगल पहुंची। पुलिस की जीप पर तस्करों ने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में मुजफ्फरनगर जिला शहर के शेरपुर निवासी अकरम के पैर में गोली लगी। गोली लगने से अकरम घायल हो गया। उसका दूसरा साथी मुजफ्फरनगर नया मंडी थाना रथेड़ी निवासी मो. नवीद पुलिस की घेराबंदी में पकड़ा गया। आरोपियों से दो तमंचा, कारतूस बरामद किए गए। कंटेनर से 28 गोवंश मिले। मौके पर एसपी उदयशंकर सिंह, एएसपी विजय शंकर मिश्र पहुंचे। एसपी ने बताया कि आरोपी अंतरजनपदीय तस्कर हैं। इनके साथी प्रयागराज नवाबगंज थाने के चफरी निवासी जैद, आगरा लोहा मंडी थाने का फिरोज उर्फ आफाक समेत तीन फरार हो गए हैं। पशु तस्करी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इनसेट

लग्जरी कार से भाग निकले मास्टरमाइंड

पुलिस टीम कंटेनर को पकड़ने में सफल रही। तस्कर कंटेनर चालक और उसके साथी को दबोच लिया। इनके मास्टरमाइंड को पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। दरअसल पशु तस्कर विभिन्न स्थानों से पशुओं की गाड़ियां लदवाने के बाद उन्हें पुलिस की लोकेशन देने के लिए आगे लग्जरी कार से चलते हैं। पूरे गैंग का मास्टरमाइंड चफरी का जैद बताया जा रहा है।जैद ही फिरोज व अन्य साथियों के साथ कंटेनर की लोकेशन में था। एक साल पहले लग्जरी कार के साथ थरियांव थाना क्षेत्र से पशु लदा कंटेनर पकड़े जाने के बाद जैद, सैफ और कैश भाग निकले थे। कुछ दिन पहले ही जैद ने अपनी जमानत कराई है। सैफ और कैश को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। दोनों पर 15-15 हजार का ईनाम भी घोषित है।

इनसेट

जैद पर सात मुकदमे दर्ज

पशु तस्करी के मास्टरमाइंड जैद पर सात मुकदमे हैं। कौशांबी के एक सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख के परिवार का जैद सदस्य है। परिवार के अधिकांश सदस्य पशु तस्करी में संलिप्त हैं। जैद पर वाराणसी के लंका थाने, थरियांव, मलवां थाना, प्रयागराज के नवाबगंज, रायबरेली जिले के गुरबख्सगंज में गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं। कई मुकदमे पशु तस्करी के हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *