फोटो-09-मुरी एक्सप्रेस को खागा में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हरी झंडी दिखाई। संवाद

-केंद्रीय राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी, ज्ञापन देकर लोगों ने की समस्या निराकरण की उठाई मांग

संवाद न्यूज एजेंसी

खागा। रेलवे स्टेशन खागा में टाटा जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस का ठहराव हो गया। रविवार दोपहर को केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। स्टेशन पर एक्सप्रेस का ठहराव दो मिनट का होगा। ट्रेन सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी और 10 बजकर 52 मिनट पर रवाना होगी।

रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले केंद्रीय राज्यमंत्री दक्षिणी कैनाल रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची। यहां पर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने उन्हें गाजीपुर-विजयीपुर रोड निर्माण को लेकर दो अक्तूबर से शुरू हो रहे सत्याग्रह का पत्र सौंपा और सड़क निर्माण शुरू कराने की मांग की। इस

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, चेयरपर्सन खागा गीता सिंह, भाजपा नेता पवन मिश्रा, गंगा समग्र जिला संयोजक रामप्रसाद विश्वकर्मा मौजूद रहे। इसके बाद जीटी रोड खागा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अमित पांडेय ने केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी को ज्ञापन सौंपा। इसमें खागा रेलवे स्टेशन रीवा, कालिंदी एक्सप्रेस, सूबेदारगंज लोकमान्य तिलक स्पेशल, सूबेदारगंज बांदा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सूबेदारगंज देहरादून एक्सप्रेस का स्टापेज कराने की मांग की। स्टेशन पर खागा विधायक कृष्णा पासवान, किशनपुर नगर अध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) नवीन प्रकाश, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशू शुक्ला समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

…………………………



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *